Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हाईकोर्ट ने योगी सरकार को सही आईना दिखाया, तय होनी चाहिए जवाबदेही...

हाईकोर्ट ने योगी सरकार को सही आईना दिखाया, तय होनी चाहिए जवाबदेही : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। यूपी में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ‘नरसंहार’ करार दिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि अदालत ने राज्य की भाजपा सरकार को सही आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब जवाबदेही तय होनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार को सही आईना दिखाया है। यूपी सरकार ऑक्सीजन की कमी की बात को लगातार झुठलाती रही। कमी की बात बोलने वालों को धमकी देती रही। जबकि सच्चाई ये है कि ऑक्सीजन की कमी से लगातार मौतें हुई हैं और इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए दावा किया कि सरकार कहती है कि कोई अभाव नहीं है लेकिन जमीन पर लोग सरकार के इस बयान की सच्चाई बता रहे हैं। अभाव ही अभाव है। अभाव के चलते ब्लैक मार्केटिंग वाले आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। बस सरकार का कोई अता-पता नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments