Tuesday, April 30, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आज फिर लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिए...

आज फिर लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिए क्या हुए रेट

नई दिल्ली। कोरोन काल में जहां वाहनों की रफ्तार थम गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे, तो डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कीमतों के लगातार बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.34 रुपये और डीजल की कीमत 88.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 4 मई को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद 5 मई को दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

जबकि इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी। पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments