Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना मरीजों से उपचार के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले निजी...

कोरोना मरीजों से उपचार के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले निजी अस्पतालों के विरुद्ध खोला मोर्चा, करेंगे आमरण अनशन

वृंदावन। कोरोना संक्रमण काल में अव्यवस्थाओं के बीच निजी अस्पतालों द्वारा उपचार के नाम पर मनमाना धन वसूलने के विरोध में धर्म रक्षा संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के संयोजक आचार्य बद्रीश ने निजी अस्पताल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अपने चरम पर है। प्रदेश भर में मरीजो की बढ़ती संख्या से कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल में बेड,इंजेक्शन व आक्सीजन की कमी से लोग त्राहिमाम कर रहे है। ऐसी विषम परिस्थितियों में जनपद के कुछ निजी अस्पताल मरीजो की मजबूरी का फायदा उठाकर आर्थिक शोषण कर रहे है। अस्पताल संचालकोें द्वारा कई मरीज से लाखों रुपए फीस और दवाओं के नाम पर ले लिए गए और मरीज को भी अपनी जान गवांनी पड़ी। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ धर्म रक्षा संघ ने मोर्चा खोल दिया है।

आचार्य बद्रीश ने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें जिससे इनकी मनमानी से लोग बेवजह काल के गाल में न समा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments