Tuesday, April 30, 2024
Homeशिक्षा जगतसरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन हैं जीएलए कोर ब्रांच के...

सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन हैं जीएलए कोर ब्रांच के अल्यूमिनाई छात्र


मथुरा। किसी भी संस्थान की रीढ़ उनके अल्यूमिनाई छात्र होते हैं। आज जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कोर ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिग, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के सैकड़़ों अल्यूमिनाई छात्र साइंटिस्ट से लेकर भारतीय सेना, पुलिस और सिविल सर्विसेज में उच्च पदों पर आसीन हैं। इसके अलावा विभिन्न कोर सेक्टर में भी सीईओ से लेकर एचआर मैनेजर और मैनेजर के पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे छात्रों पर संस्थान गर्व महसूस करता है।


विदित रहे कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कोर ब्रांचों से अल्यूमिनाई केन्द्रीय स्तर की सेवाओं और प्रदेश सरकार की सेवाओं में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र पुनीत सिंह इंडियन रेलवे में अस्टिेंट डिवीजनल इंजीनियर, अभिषेक इंडियन आर्मी में लेफ्टीनेंट, मोहन श्याम वशिष्ठ वाटर रिसोर्स विभाग में एसडीओ, गौरव सिंह डीएसपी, शुभम वार्ष्णेय असिस्टेंट मैनेजर इंडियन आॅयल कारपोरेशन, कृष्णमुरारी जेई बाॅर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन सहित विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के अल्यूमिनाई अंशुल अरजारिया एव राहुल पाठक साइंटिस्ट इसरो, जगदीश प्रजापति साइंटिस्ट सोसाइटी फाॅर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च, विन्देश यादव आइईएस मिनिस्ट्री आॅफ डिफेंस, घनेन्द्र गौर इंस्पेक्टर कस्टम विभाग, संचित गर्ग असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल इलेक्ट्राॅनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी, निकिता सिंह आॅपरेषन आॅफीसर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन, कौस्तुभ भट्टाषली रिव्यू आॅफीसर इलाहाबाद हाईकोर्ट, अतुल अग्रवाल असिस्टेंट सेशन इंजीनियर वित्त मंत्रालय आदि विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अल्यूमिनाई हिमांषु कटियार असिस्टेंट डायरेक्टर सेन्ट्रल इलेक्ट्रिीसिटी अथाॅरिटी मिनिस्ट्री आॅफ पावर, दीपक पटेल डिप्टी मैनेजर नेषनल हाइड्रो पावर काॅर्पोरेषन, विनय गर्ग एएसओ सीबीआईसी, कृश्ण कुमार सारस्वत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर यूपीपीसीएल, पवन यादव एसडीओ यूपीपीसीएल जैसे विभिन्न विभागों में आदि छात्र कार्यरत हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सचिन कुमार वैष्य आइएएस, रोहित षर्मा डिप्टी मैनेजर हिंदुस्तान काॅपर, दीपक कुमार एसीपी पुलिस विभाग उत्तर प्रदेष, महेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं चन्देर प्रकाष आइईएस, अंजनी कुमार एवं राहुल पांडेय डीएसपी, जयपाल सिंह मेजर इंडियन आर्मी, सतेन्द्र षर्मा कैप्टन, अभिशेक तौमर सीनियर सेक्षन इंजीनियर आदि मैकेनिकल के छात्र सरकार में सेवाएं देकर समाज सुधार में जुडे़ हुए हैं।

डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि कोर ब्रांचों के अधिक से अधिक से छात्रों का केन्द्रीय एवं प्रदेष स्तरीय सरकारी सेवा में कार्यरत होना विष्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। ऐसे छात्रों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अल्यूमिनाई छात्र अपने आपको जीएलए से जुड़ाव बिल्कुल परिवार की तरह मानते हैं। यहां की षिक्षा की बदौलत अपने भविश्य की ऊंची उड़ान पर पहुंचने के बाद भी बहुत छात्र छात्रांे की बेहतरी और समाज को विकसित करने में जुटे हैं। विष्वविद्यालय भी अपने स्तर पर अल्यूमिनाई एसोसिएषन के माध्यम से सम्माननीय कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और समय-समय पर अध्ययनरत छात्रों के लिए अल्यूमिनाई कनेक्ट प्रोग्राम के माध्यम से ज्ञान साझा किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments