Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में ऑक्सीजन बैंक ‘‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ की शुरुआत

मथुरा में ऑक्सीजन बैंक ‘‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ की शुरुआत


मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच मोबाइल ऑक्सीजन बैंक ‘‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ की शुरुआत हुई है। अब कोविड संक्रमितों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति उसके घर तक की जाएगी। जिला नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर एक दर्जन गाड़ियों को रवाना किया है।

जिला नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि जनपद मथुरा के 02 केन्द्रों पर ऑक्सीजन रिफलिंग सेटर एवं 12 केन्द्रों में ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर जनपद मथुरा वासियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सफलतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल ऑक्सीजन बैंक ‘‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स‘‘ योजना का लाभ 18.05.2021 के प्रात: 08 बजे से लिया जा सकता है।

इस व्यवस्था के अन्र्तगत जनपद मथुरा के जरूरतमंदों को इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) पर सम्पर्क सूत्र- 0565-2974269 एवं 0565-2974270 पर प्रात: 08 बजे से रात्रि 08 बजे के मध्य सम्पर्क कर 02 नि:शुल्क डी- टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर जनपद मथुरा में अपने बताये गये पते पर 02 घंटे में पहुंचा दिए जाएंगे।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उक्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण तत्काल क्षेत्रीय स्वास्थ्य टीम आरआरटी द्वारा किया जायेगा और उनके परामर्श के पश्चात उक्त व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जायेगा। इन व्यक्तियों को सिलेंडर प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रारूप पर शपथपत्र, फोटोयुक्त आईकार्ड, आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं पासपोर्ट आदि देना होगा।

यह सुविधा उन्हें पहले 04 दिनों के लिए एवं उसके उपरांत यदि स्वास्थ्य परीक्षण में यह पाया जाता है कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति की आवश्यकता है, तो 03 अतिरिक्त दिवसों के लिए इस सुविधा का लाभ बढ़ा दिया जायेगा। ऑक्सीजन ऑन व्हील्स सेवा के लिए 02 ऑक्सीजन बैंक नगर निगम मथुरा-वृन्दावन एवं 01 ऑक्सीजन बैंक प्रत्येक ब्लॉक (कुल 12) स्थापित किये गये हैं। इस सुविधा के लिए नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के लिए नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल एवं प्रत्येक तहसील में नोडल अधिकारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी होंगे।

जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर का निरीक्षण

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में कार्यरत डॉ0 गरिमा सिंह से जानकारी ली कि उक्त योजना के अंर्तगत किसी मरीज को कॉल आयी है या नहीं। जिस पर डॉ0 गरिमा सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रविन्द्र कुमार निवासी सिविल लाइन तथा संजीव दुवेदी निवासी औरंगाबाद को 20 मिनट के अंदर उक्त दोनों व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अनुनय झा0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता, उप जिला अधिकारी सदर क्रांतिशेखर सिंह सहित मथुरा जनपद के समाज सेविगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments