Tuesday, May 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना संक्रमित महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि, दिल्ली के एम्स में...

कोरोना संक्रमित महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि, दिल्ली के एम्स में चल रहा है उपचार


कासगंज। एक महिला ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गई। निजी अस्पताल में उपचार के बाद महिला को दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लैक फंगस के साथ-साथ महिला कोरोना संक्रमित भी है।

ढोलना थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी महिला शिल्पा (55) हरियाणा के गुरुग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां गईं थीं। लगभग 20 दिन पहले उन्हें सर्दी, बुखार, जुकाम की शिकायत हुई। उनका पहले निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा। वहां उनकी हालत और बिगड़ती गई।

कोरोना जांच में वह संक्रमित पाई गईं। हालत बिगड़ने पर शिल्पा को छह मई को दिल्ली के एम्स ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। यहां इलाज के दौरान उनकी आंख की रोशनी जाने लगी। फिर एम्स में ब्लैक फंगस की जांच कराई गई। जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है।

महिला के रिश्तेदार अभिषेक ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। इधर, महिला में ब्लैक फंगस पुष्टि होने के बाद उनका परिवार चिंतित है। हालांकि महिला के अन्य किसी परिजन में कोरोना या ब्लैक फंगस के लक्षण नहीं हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments