Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने कोरोना मरीजों को प्रदान किए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने कोरोना मरीजों को प्रदान किए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने कोरोना मरीजों को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसी प्रकार अन्य कोरोना मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन कसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का प्रयास है कि अधिकतम लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा मिले इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज 5 मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने सभी से कोरोना नियम के अनुरूप इस महामारी में अपने आप को सुरक्षित रखने का भी आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में प्राण वायु योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देशभर में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे है।

इस अवसर पर अजय कांत गर्ग, अतुल कांत गर्ग ,शोभित श्रीवास्तव ,सुनील अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल ,अनुराग मित्तल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments