Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में 27 मई को होगी पहली बैठक,...

यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में 27 मई को होगी पहली बैठक, कोरोना से मुक्ति पर करेंगे चर्चा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच पंचायतों के चुनाव के बाद 27 मई को पहली बैठक सभी गांवों में स्थित ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएंगी। सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को नोटिस भेजकर अवगत कराया और पंचायत भवन के बाहर नोटिस चस्पा किया जाए। इस संबंध में एक यूपी की योगी सरकार न आदेश जारी किया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया ह कि पिछले दिनों निर्वाचित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक में पदाधिकारियों द्वाराकोरोना की वर्तमान परिस्थिति एवं इससे निपटने के लिए कारगर तरीकों चर्चा की जाए। पंचायत में जो भी कोरोन महामारी से मुक्ति पाने के लिए अच्छे सुझावो को पंचायतराज निदेशालय के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे जाएं।

इसके अलावा ग्राम पंचायत की पहली बैठक में ग्राम पंचायत की 6 समितियां गठित की जाए। इस पहली बैठक की रिपोर्ट अगले दिन तक यानि 28 मई को पंचायती राज निदेशालय पहुंचाई जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments