Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य टीम लोगों के लगाएंगी कोरोना से बचाव को वैक्सीन

गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य टीम लोगों के लगाएंगी कोरोना से बचाव को वैक्सीन

मथुरा। कोरोना संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अब गांव-गांव वैक्सीनेशन करने जा रहा है। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। अभी तक के कोरोना टेस्ट में जिस ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा केस सामने आए हैं उन क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सरकारी अस्पतालों में स्थाई रुप से वैक्सीन सेंटर बना बनाए गए हैं। प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर एक दिन में 200 लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है। कुछ अस्थाई वैक्सीन सेंटरों का प्लान समय-समय पर परिस्थिति अनुसार बदला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर व़ृहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य टीमें गांवों में जाकर लोगों के वैक्सीन लगाएंगी। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। संभवत: यह वैक्सीनेशन अभियान सोमवार से शुरु हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments