Saturday, May 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़योगी सरकार का बड़ा कदम: उत्तरप्रदेश में 1 जून से शुरू होगा...

योगी सरकार का बड़ा कदम: उत्तरप्रदेश में 1 जून से शुरू होगा टीकाकरण का महा अभियान


लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर में एक जून से कोरोना टीकाकरण का महा अभियान चलाने जा रहे हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि राज्य की बड़ी जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल की है। राज्य के सभी 75 जनपदों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें 18 साल और 45साल से ऊपर के तकरीबन 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को हराने और प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सीएम योगी ने बड़ा कदम उठाया है। इस महाभियान के जरिए जगह-जगह वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments