Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त...

प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराया

गोवर्धन। बुधवार को एसडीएम राहुल यादव ने नगर पंचायत के सहयोग से आखिरकार ठाकुर समाज की श्मशान भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करा दिया। इस भूमि को लकर नगर पंचायत पर समाज द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसकी शिकायत एसडीएम से भी की गई थी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने पर समाज ने खुशी जाहिर की है।

लेखपाल अवस्थी ने बताया कि ठाकुर समाज के श्मशान भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था उसकी पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त कराया गया। वही नगर पंचायत सभासद मोनू ठाकुर ने बताया कि यह करीब 50 साल पहले ठाकुर समाज को प्रशासन द्वारा श्मशान भूमि के लिए जमीन दी गई थी। मगर कुछ दबंग लोगों ने यहां अवैध कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत गोवर्धन तहसील में की गई तो बुधबार को प्रशासन और लेखपाल अवस्थी ने दबंगों से श्मशान भूमि की ज़मीन से अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments