Friday, May 9, 2025
Homeजुर्मगोतस्करों पर बरसाना पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 गोवंश को कराया मुक्त,...

गोतस्करों पर बरसाना पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 गोवंश को कराया मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, 4 फरार

बरसाना। मथुरा जिले में गोतस्करी की बढ़ती घटनाआें को देखते हुए पुलिस ने भी गोतस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। बरसाना पुलिस ने शुक्रवार को तड़के गोकशी को गोवंश का ले जाते दो गोतस्करों हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे दस जीवित गोवंश को मुक्त कराया है। जबकि चार फरार गोतस्करों की तलाश जारी है।

बरसाना थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि हाथिया पुलिस चोकी क्षेत्र में गांव नाहरा के समीप पुलिस को सूचना मिली कि गोतस्करों का गैंग गोकशी क लिए गोवंश को ल जा रहे हंैं। थाना प्रभारी, हथिया पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ बताए ठिकाने पर सुबह सवेरे पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर हाथिया निवासी बक्का उर्फ वकील पुत्र सकूर और उसका साथी फजरु पुत्र बुन्दु निवासी हाथिया को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 10 जीवित गोवंश के अलावा एक तमंचा, पांच कारतूस एवं एक छुरा बरामद किया है। जबकि गोस्तकरों के चार साथी बरसाना निवासी मुस्तकीम पुत्र जुम्मल, खुर्शीद पुत्र लटूर, नन्नू पुत्र दानु, साहुन पुत्र रतिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि गोतस्करों से मुक्त कराए दस जीवित गोवंश को आजनौख गोशाला में चन्द्रशेखर बाबा के सुपर्द कर दी है। गोस्तकरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार चार गोतस्करों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments