Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 07 जून 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 07 जून 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को ज्येष्ठ बदी द्वादशी 08:51 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , मधुसूदन द्वादशी , सोम प्रदोष व्रत , मंगल पुष्य नक्षत्र में 17:01 पर , कनकावलि व्रत प्रारम्भ ( जैन ) , श्री अनन्तनाथ जी जन्म – तप कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी ) , श्री महेश श्रीनिवास भूपति जन्म दिवस , श्री बासप्पा दानप्पा जत्ती स्मृति दिवस व विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-08:51 तक
  • पश्चात्- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- भरणी-पूर्णरात्रि
  • करण- तैतिल-08:51 तक
  • पश्चात्- गर
  • योग- अतिगण्ड-पूर्णरात्रि
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:17
  • चन्द्रोदय- 27:51
  • चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:47
  • राहुकाल- 07:06 से 08:51
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को ज्येष्ठ बदी त्रयोदशी 11:26 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , सावित्री चतुर्दशी व्रत , फलहारिणी कालिका पूजन , पंच गौड़ों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रतारम्भ , वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम , विघ्नकारक भद्रा 11:25 से 24:42 तक , सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में 06:41 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 05:36 से , मासिक कार्तिगाई , विश्व महासागर दिवस व विश्व मस्तिष्क अर्बुद दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments