Sunday, May 5, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद मथुरा में फायर...

पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद मथुरा में फायर ब्रिगेड ने चलाया जागरुकता अभियान

मथुरा। पुणे सहित देश के कई बड़ों शहरों की इमारतों में आग लगने की घटना के बाद से फायर ब्रिगेड द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है। जिसमें फायर ब्रिगे्रड अधिकारी शहर की बड़ी कंपनियों, रिफाइनरी के एचपीसीएल बीपीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आपदा के समय में बचाव के उपाय बताने के साथ ही बचाव कार्य की जानकारी दे रहे हैं।

चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि विगत दिनों पूर्व महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में जो घटना घटी थी, उसमें काफी कर्मचारियों ने अपनी जान गवाई थी। जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को जागरूक करने और उन्हें बचाव कार्य के तरीके से सिखाए जा रहे हैं।

यह जागरुकता अभियान मॉक ड्रिल के रुप में चलाया जा रहा है। ताकि कभी कोई कंपनी में हादसा घटित होता है तो वहां कार्य कर रहे लोग अपने आप को किस तरीके से बचा सके यह कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सिखाया जा रहा है और यह अभियान लगातार फायर ब्रिगेड द्वारा आगे भी सुचारु रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments