Saturday, May 18, 2024
Homeजुर्ममथुरा में सक्रीय वाहन चोर गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ़्तार, 5...

मथुरा में सक्रीय वाहन चोर गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ़्तार, 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मथुरा। पुलिस ने शहर में सक्रीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।


कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान जनकपुरी जाने वाले रास्ते पर पोखर के समीप चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जो कि लंबे समय से शहर में वाहने चोरी करने में सक्रीय थे। पकड़े गए वाहन चोरों में मोहन पुत्र सेवाराम निवासी ऋषिनगर, मौहर सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी तेजनगर, गोविन्दा ठाकुर पुत्र जयपाल सिंह एवं कुशल उर्फ चबन्नी पुत्र भूरी सिंह निवासी आशापुरी शामिल हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।

वाहन चोरों से बरामद चोरी की मोटरसाइकिल

1- मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 रंग लाल रजिस्ट्रैशन न0 अंकित नही है चैसिस न0 MD2A18AZXFPA3235 व इंजन न0 DUZPFA32594 बरामद की गई ।
2- मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला रजिस्ट्रैशन न0 UP85-055 अंकित है चैसिस न0 MBLHA10BUGHH03272 व इंजन न0 HA10EVGHH53915 अंकित है उपरोक्त चैसिस न0 को ई चालान एप पर डाला तो रजिस्ट्रैशन न0 UP85AY1017 बरामद की गई ।
3- मो0सा0 पैशन प्रो रंग नीला रजिस्टैशन संख्या UP86N8524 अंकित है चैसिस न0 MBLHA10AW0HH082 तथा इंजन न0 HA10ENDHH24377 होना पाया गया चैसिस न0 कोई चालान एप पर डालकर देखा गया तो रजिस्ट्रैशन न0 UP86N 8524 बरामद की गई ।
4- मोटरसाईकिल रजिस्ट्रैशन नम्बर UP 85 AR2016 अंकित है चैसिस न0 MBLHAR080JHB16816 व इंजन न0 HA10AGJHBF8904 अंकित है चैसिस नम्बर को ई-चालान एप पर डालकर चैक किया तो रजिस्ट्रेशन न0 UP85BD8746 बरामद की गई ।
5- मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रजिस्ट्रैशन नम्बर UP80EH6505 अंकित है मो0सा0 न0 को ई-चालान एप पर डालकर देखा तो उसका चैसिस न0 MBLHAR184HHD85717 तथा इंजन न0 HA10ACHHD24270 तथा रजिस्ट्रैशन न0 UP80EH6505 बरामद की गई ।
6- कटी हुयी मो0सा0 चैसिस न0 MBLHAR184HHD85717 व इंजन न0 HA10ACHHD24270 अंकित है चैसिस नम्बर को ई-चालान एप पर डालकर देखा गया तो रजिस्ट्रैशन न0 UP85AD1601 बरामद की गई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments