Saturday, May 18, 2024
Homeशिक्षा जगतयूपी पंचायत चुनाव में कोविड संक्रमण से 2020 मृतक कर्मचारियों के परिजनों...

यूपी पंचायत चुनाव में कोविड संक्रमण से 2020 मृतक कर्मचारियों के परिजनों को माना मुआवजे का पात्र

लखनऊ। यूपी सरकार ने पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से 2020 शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मौत हो जाने पर उनके परिजनों को सहायता राशि दिए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग एक रिपोर्ट भेजी है। सरकार के पास अनुग्रह राशि के लिए कुल 3,092 आवेदन आए थे जिसमें से 2,020 कर्मियों को पात्र माना गया है। कुछ आवेदनों को एडवाइजरी बोर्ड ऑन कोविड को भेजा गया है।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को 13 जुलाई को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। मनोज कुमार ने लिखा है कि निर्वाचन ड्यूटी अवधि को कोविड-19 के मद्देनजर परिवर्तित कर निर्वाचन ड्यूटी की तिथि से 30 दिन तक की मृत्यु होने पर अनुग्रह धनराशि देने की पात्रता बनाई गई थी। इसके तहत कुल 3,092 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2020 कर्मियों के परिजनों को जिलाधिकारियों की संस्तुति के आधार पर अनुग्रह राशि के लिए पात्र पाया गया है।

सूची में सबसे अधिक 75 नाम आजमगढ़ के है

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव द्वारा भेजी गई इस सूची में सबसे अधिक 75 नाम आजमगढ़ के हैं। गोरखपुर जिले के 72 कर्मियों के नाम सूची में शामिल हैं। इलाहाबाद से 59, देवरिया से 51, मुरादाबाद, सीतापुर, जौनपुर और बुलंदशहर से 43-43, रायबरेली, अयोध्या और बरेली से 47-47, बिजनौर से 41, खीरी से 46 कर्मियों के नाम इस सूची में है।

मृतक के परिजनों को तीस लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी

पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से निधन होने पर सभी कर्मियों को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस सूची में बेसिक शिक्षा विभाग के एक हजार से अधिक शिक्षक-कर्मचारी शामिल हैं। हमारे तरफ से सरकार को 1,621 शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची सौंपी गई थी। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से दिवंगत हुए सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे।

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ लेगा न्यायालय की शहण

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने बताया, ‘पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए 234 शिक्षा मित्र कोरोना से संक्रमित होकर गुजरे थे। सरकार द्वारा अनुग्रह राशि के लिए स्वीकृत सूची में 145 शिक्षा मित्रों का ही नाम है। हम आवेदनों को खारिज करने के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं। कोरोना से दिवंगत कई शिक्षा मित्रों के परिजन आवेदन नहीं कर पाए तो कुछ मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। अंतिम सूची में भी सभी शिक्षा मित्रों के नाम शामिल नहीं हुए तो हम उनके परिजनों का न्याय दिलाने के लिए अदालत भी जाएंगे।’

प्राथमिक शिक्षक संघ ने इतने मृतकों की सूची की थी तैयार


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोविड-19 संक्रमण से अप्रैल और मई महीने में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 1,621 प्राथमिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य कार्मिकों की मृत्यु होने की बात कहते हुए सूची जारी की थी। इसी तरह माध्यमिक शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण से माध्यमिक विद्यालयों के 425 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मौत होने की बात कही थी।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 518 कर्मचारियों की जारी की सूची

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा था कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते हुए एक हजार से अधिक कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई हैं। परिषद ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए 518 कर्मचारियों की सूची जारी भी जारी की थी।

दो जून को भेजी गई रिपोर्ट

महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को दो जून को भेजी गई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि विभाग में कोविड-19 के कारण कुल 1,474 कार्मिकों की मृत्यु हुई है। इसमें समूह क के एक अधिकारी, छह खंड शिक्षा अधिकारी, समूह ग के 1,248 कार्मिक तथा समूह घ के 47 कार्मिक शामिल हैं। समूह ग में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और क्लर्क आते हैं. इसके अलावा 172 शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की कोविड से मृत्यु हुई है।

एक माह के भीतर हुई मौतों को सूची में किया शामिल

प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान शिक्षकों-कर्मचारियों को अनुग्रह राशि देने संबंधी ‘ निर्वाचन ड्यूटी अवधि ’ के शासनादेश में बदलाव करते हुए इसमें निर्वाचन ड्यूटी के एक महीने के भीतर कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों को भी शामिल किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments