Friday, May 17, 2024
Homeशिक्षा जगतउत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा अब इस तारीख को होगी परीक्षा,...

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा अब इस तारीख को होगी परीक्षा, अगस्त में ही आएगा परिणाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 छह अगस्त को होने जा रही है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त को घोषित होना संभावित है। इससे पहले परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।

शुक्रवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी जाती है। परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 17 जून को जारी पत्र की शर्तें यथावत रहेंगी।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को प्रथम पाली में पूर्वाह्न नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की संभावित घोषणा की तिथि 27 अगस्त, आनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments