Thursday, April 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 घायल, पीएम...

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख


बाराबंकी। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक की सड़क किनारे खड़ी बस से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना की जानकारी ली है।

लखनऊ क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक निजी ‘डबल डेकर’ बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी के पास ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी। बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे पंजाब से बिहार जा रहा नागालैंड का एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया।

मृतकों में इन 12 यात्रियों की हुई पहचान

हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में से 12 की पहचान बिहार के सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40), बैजनाथ राम (55), बलराम मंडल (55), संतोष सिंह (30), बउवा (24), नरेश (37) और अखिलेश मुखिया, (30) के तौर पर हुई है। बस सवार ज्यादातर लोग बिहार के निवासी थे। साबत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके बाराबंकी में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद तथा राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

इन राजनीतिक दलों ने हादसे पर जताया दुख

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने बाराबंकी में हुए हादसे पर दुख जताया है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ अत्यंत दुखद! बाराबंकी में अयोध्या हाईवे पर डबल डेकर बस- ट्रक की टक्कर से हुई भीषण दुर्घटना में 18 की मृत्यु, 25 लोगों के घायल होने का समाचार हृदय विदारक। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। उचित मुआवजे के साथ, घायलों के उपचार की हो व्यवस्था।’’

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘ बाराबंकी जिले में ट्रक और बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत तथा अन्य कई के घायल होने की खबर अति दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सरकार मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की मुफ्त व्यवस्था करें और अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए यही बसपा की मांग है।’’

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, ‘‘ बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और पीड़ित परिजन को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।’’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ बाराबंकी में हुई बस दुर्घटना में 18 लोगों की असामयिक मृत्यु की सूचना मिली जिसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं। प्रभु मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments