Tuesday, May 14, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बरसाना में राधारानी जन्मोत्सव पर ये हो रही तैयारियां, इन आयोजनों की...

बरसाना में राधारानी जन्मोत्सव पर ये हो रही तैयारियां, इन आयोजनों की रहेगी धूम

बरसाना। बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव की तैयारियों जोरों पर चल रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कोविड की गाइड लाइन पालन कराते हुए जन्मोत्सव बनाने के लिए जहां प्लान तैयार कर लिया है। वहीं बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार हो गई है।


बरसाना में प्रमुख रुप से दो दिन 13 और 14 सितंबर को राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव में देशभर से लाखों की संख्या में भक्तजन आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा को देखते हुए एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने प्रिया कुण्ड, गहवर कुण्ड, वृषभानु कुण्ड पर बैरिकेडिंग कराने के साथ ही परिक्रमा मार्ग में सफाई और प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


वहीं सफाई व्यवस्था को देखते हुए मेला क्ष्ोत्र में बगैर अनुमति के भंडारे आयोजित नहंी किए जाएंगे। भंडारों के लिए अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा बगैर मास्क के लिए मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

बरसाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम

12 सितंबर – ऊंचागांव में राधारानी की प्रधान सखी ललिताजी का जन्मोत्सव।
13 सितंबर- सुप्रसिद्ध राधारानी मंदिर में राधा जन्मोत्सव।
14 सितंबर – राधारानी मंदिर में प्रात: राधाजी का जन्म एवं शाम को संगमरमरी छतरी में विशेष दर्शन।
15 सितंबर- मोर कुटी पर मयूर लीला का मंचन, शाम को लाड़िलीजी मंदिर में ढ़ांढ़ी ढ़ाढ़िन नृत्य।
16 सितंबर- विलासगढ़ एवं नागजी कुटी में जोगिन लीला।
17 सितंबर- सांकरी खोर में चोटी गूंथन लीला एवं शाम को गाजीपुर में नौका विहार लीला।
18 सितंबर- ऊंचा गांव में व्याहवला लीला एवं शाम को प्रिया कुण्ड पर नौका विहार लीला।
19 सितंबर- साांकरी खोर में मटकी फोड़ लीला एवं विशाल दंगल का आयोजन।
20 सितंबर- राजस्थान के कदमखंडी में चीरहरण लीला का मंचन।
21 सितंबर – राधाबाग, करहला एवं मड़ोई गांव में महारास का आयोजन।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments