Saturday, May 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़राधाष्टमी महोत्सव की लेकर प्रशासन का प्लान तैयार, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी...

राधाष्टमी महोत्सव की लेकर प्रशासन का प्लान तैयार, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 100 रोडवेज बसें

बरसाना। बरसाना में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। प्रशासन को देशभर से महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्लान तैयार किया है। इसमें 100 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा जगह-जगह 8 स्वास्थ्य केन्द्र भी बनाए जाएंगे।


बरसाना के एक होटल में मंदिर के सेवायत और गणमान्य लोगों के साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल व एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे सभी विभागों के 11 सितम्बर तक राधाष्टमी महोत्सव से जुड़े सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

रोडवेज विभाग 100 बसें चलाएगा। स्वास्थ्य विभाग 8 कैम्प लगाएगा। नगर पंचायत को साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था बैरियर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई। परिक्रमा मार्ग में लाइटिंग व साफ सफाई की व्यवस्था बीडीओ नन्दगांव को सौपी। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों का कटवाने व बरसाना आने के सभी मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments