Sunday, April 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग कर लाभ उठाएं: विवेक...

11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग कर लाभ उठाएं: विवेक संगल

मथुरा। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विवेक संगल की अध्यक्षता में 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। तहसील स्तर से जिला स्तर तक देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय पाने के साथ ही न्याय शुल्क वापस प्राप्त कर आपसी भाईचारा बढाने पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर को जनपद मथुरा की किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने के लिए आवेदन-पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लम्बित मामले से छुटकारा पाने का अच्छा अवसर है।


जिला जज द्वारा यह बताया गया कि सस्ता, सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है। जनपद न्यायाधीश द्वारा लोक अदालत के लाभ के बारें में बताया कि पक्षों के मध्य आपसी सुलह-समझौते के आधर पर विवाद का निस्तारण, पक्षकार व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं पहल कर सकता है, लम्बित मामलों के लोक अदालत में निस्तारण कर न्याय शुल्क की वापसी की व्यवस्था, लोक अदालत द्वारा पारित निर्णय के विरूद्ध कोई अपील नहीं, कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित किए जाने योग्य मामलें छोटे-छोटे जितने भी मुकदमें हैं उनका सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है, चाहे वह भरण-पोषण से सम्बन्धित हों, चाहे वह मोटर दुर्घटना प्रतिकर के हों, सिविल प्रकृति के वाद हों, शमनीय अपराध के वाद हो, प्री-लिटिगेशन स्टेज पर बैंक ऋण, जल कर, गृह कर एवं अन्य छोटे-छोटे वादों का निस्तारण किया जा सकता है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाँक 11 सितम्बर 2021 को सफल बनाये जाने हेतु प्री-लिटिगेशन वाद एवं न्यायालय के लंबित वाद नियत किए जा चुके है।


यातायात पुलिस के द्वारा किए गए मोटर वाहन चालानों में जारी किए गए नोटिस/सम्मन प्राप्त हुआ हो या न हुआ हो, उसके उपरान्त भी सभी मोटर वाहन चालानों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 में कराया जा सकता है, जिसके लिए वह समय से उपस्थित हों ताकि रजिस्टर कर ऐसे मुकदमें में सहज व सरल रूप से निर्णय किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments