Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़राष्ट्रीय लोक अदालत में 17164 केसों का हुआ निस्तारण, 5 करोड़ से...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17164 केसों का हुआ निस्तारण, 5 करोड़ से ज्यादा प्रतिकर के आदेश

मथुरा। जनपद न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश विवेक संगल ने की। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, तहसील स्तर पर कुल 50997 वाद निस्तारण के लिए नियत किये गये, जिनमें से 17161 वादों का निस्तारण किया गया।


राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश विवेक संगल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, डॉ. विदुषी सिंह तथा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण रणधीर सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बैंक व मोबाइल / फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण आदि उपस्थित रहे।

53 पारिवारिक केसों का निस्तारण किया गया

परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश डॉ. विदुषी सिंह द्वारा 30 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया । परिवार न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश अरविन्द कुमार शुक्ला द्वारा 23 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

5 करोड़ से अधिक प्रतिकर राशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाने के आदेश

मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में रणधीर सिंह , पीठासीन अधिकारी , मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण , मथुरा द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से सम्बंधित 70 वादों का निस्तारण कर मु. 5,16,50,000 / रूपये ( पाँच करोड सोलह लाख पचास हजार रूपये मात्र ) की प्रतिकर राशि पीडित पक्षकारों को दिलाये जाने के आदेश पारित किये गये तथा 05 सिविल अपील का निस्तारण किया गया।

2133 फौजदारी केसों का निस्तारण कर 9,82,910 रुपए अर्थदण्ड वसूला


फौजदारी न्यायालयों द्वारा फौजदारी से सम्बंधित 2133 वादों का निस्तारण कर मु ० 9,82,910 / -रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया । अतिरिक्त न्यायालय ( धारा 138 एन.आई.एक्ट ) द्वारा धारा 138 एन.आई.एक्ट के 33 वादों का निस्तारण कर मु 0 84,40,762 / -रूपये ( चोरासी लाख चालीस हजार सात सौ वासठ रूपये मात्र ) का भुगतान पक्षकारों को करने के आदेश पारित किये गये । 41 व्यवहारिक वाद , 44 विद्युत अधिनियम वाद , 73 विद्युत अधिनियम अंतिम आख्या , 348 राजस्व वाद , 51 अंतिम आख्या , 04 स्टाम्प वाद , 08 उपभोक्ता फोरम वाद तथा 542 अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों , मोबाइल कम्पनियों द्वारा निस्तारण हेतु लगाये गये प्री – लिटिगेशन वादों में 853 वादों का निस्तारण कर 9.19.72,291 / -रूपये ( नो करोड़ उन्नीस लाख बहत्तर हजार दो सौ इक्यानवे रूपये मात्र ) वसूले गये । प्रशासनिक न्यायालयों द्वारा लगाये गये प्री – लिटिगेशन वादों में 12906 वादों का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के अंत में नोडल अधिकारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , मथुरा देवकान्त शुक्ला तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments