मथुरा। मंगलवार को मंडी रामदास स्थित एक घर में इनवर्टर ठीक करते समय एक युवक की विद्युत करंट चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पडताल शुरु का दी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।
मंडी रामदास स्थित घर में देवीपुरा निवासी 21 वर्षीय बबलू इनवर्टर ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लगा गया। उसके साथी आनन-फानन में बबलू को जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथियों ने परिवारजनों को इस हादसे की सूचना दी गई। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता रामबाबू निवासी देवीपुरा थाना हाईवे ने बताया है कि उनका पुत्र 21 वर्षीय बबलू इनवर्टर ठीक करने का कार्य करता था। रोजाना की भांति मंगलवार को भी अपने अन्य साथी राजू के साथ कार्य करने के लिए थाना गोविंद नगर के अंतर्गत मंडी रामदास में गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक बबलू के शव को पोस्र्टमार्टम के लिए भेज दिया है।