Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अवैध खनन मामले में योगी सरकार ने एएसपी महेन्द्र प्रताप सिंह को...

अवैध खनन मामले में योगी सरकार ने एएसपी महेन्द्र प्रताप सिंह को किया सस्पेंड


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप चौहान के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने वहीं जिलाधिकारी का तबादला करने के बाद मध्य प्रदेश के जरिए हो रहे अवैध खनन के मामले में दोषी पाए गए एएसपी को निलंबित कर दिया गया है।


एएसपी पर पिछले दिनों मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप लगे थे। शासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है।

शासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। शिकायत पर एसएसपी एसटीएफ को पूरे मामले की जांच सौपी गई थी। जांच में एएसपी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments