Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 02 नवम्बर 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 02 नवम्बर 2021, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को कार्तिक बदी द्वादशी 11:33 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , भौम प्रदोष व्रत ,धन त्रयोदशी / धनतेरस / भगवान धन्वंतरि जयन्ती , कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी ) , राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (छठा , भगवान धन्वंतरि जयन्ती वाले दिन ) , यम पंचकारम्भ , अरूणोदय काल पंचाकारम्भ , गो-त्रिरात्र व्रतारम्भ , त्रिपुष्कर योग 06:09 से 11:32 तक , वैधृतिपुण्यं , यम प्रीत्यर्थ दीपदान , बुध तुला राशि में 09:52 पर, श्री बसन्त कुमार जयन्ती , पहलवान श्री योगेश्वर दत्त जन्म दिवस व मेलबर्न कप दिवस ( नवम्बर का पहला मंगलवार )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-11:33 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी-11:45 तक
  • पश्चात- हस्त
  • करण- तैतिल-11:33 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- वैधृति-18:12 तक
  • पश्चात- विश्कुम्भ
  • सूर्योदय- 06:33
  • सूर्यास्त- 17:35
  • चन्द्रोदय- 28:33
  • चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:42 से 12:26
  • राहुकाल- 14:50 से 16:12
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को कार्तिक बदी त्रयोदशी 09:04 तक पश्चात् चतुर्दशी 30:06 तक , चतुर्दशी तिथि का क्षय , नरक चतुर्दशी व्रत , रूप चतुर्दशी , यमाय तर्पण , श्री हनुमान जयन्ती (उ.भा. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी , जन्म सांय मेष लग्न में , श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन ), सांय प्रदोष वेला में देवालयों में दीपदान पश्चात् घर में दीपदान , मास शिवरात्रि व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 09:58 तक , विघ्नकारक भद्रा 09:02 से 19:36 तक , कामेश्वरी जयन्ती , काली चतुर्दशी (महानिशीथ काल में ), सवाई जयसिंह आमेर जयन्ती , अभिनेता पृथ्वीराज कपूर जयन्ती , शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा (लब्ध प्रथम परमवीर चक्र ) शहीदी दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments