Tuesday, May 7, 2024
HomeUncategorizedसमाजसेवी संस्थाओं की सक्रियता से पूरा हुआ वैक्सीनेशन का लक्ष्य डॉ रचना...

समाजसेवी संस्थाओं की सक्रियता से पूरा हुआ वैक्सीनेशन का लक्ष्य डॉ रचना गुप्ता


मथुरा केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन समर्पित रूप से कर रहे हैं इसी कड़ी में रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल एवं श्री राधा पुरम सोसायटी द्वारा निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन राधा पुरम एस्टेट कॉलोनी में किया गया शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रचना गुप्ता ने किया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रचना गुप्ता ने बताया की रोटरी आदि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग एवम आम जनता की जागरूकता एवं सरकारों की टीकाकरण को लेकर सक्रियता की वजह से टीकाकरण अभियान अपना लक्ष्य प्राप्त कर पा रहा है।
रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राहक टीकाकरण कार्यक्रम मैं रोटी क्लब मथुरा सेंट्रल द्वारा श्री राधा पुरम वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से राधा पुरम एस्टेट में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है जिससे की राधा पुरम एस्टेट निवासियों को अपने घर के पास ही टीका लगवाने की सुविधा मिल सके हमारे शिविर को राधा पुरम एस्टेट के निवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर यहां टीका लगवा रहे है।
श्री राधा पुरम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विनोद टेंटीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एस्टेट वासियों की मांग थी कि उनके कॉलोनी में टीकाकरण का दूसरा कैंप नहीं लगा है जिस कारण बहुत सारे निवासी कोरोना के दूसरा टीका नहीं लगवा पाए हैं है इसलिए सोसाइटी ने टीकाकरण आयोजित करने का फैसला लिया जिसमें हमें रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के शुभारंभ पर अंकुर कुलश्रेष्ठ, सचिव के डी अग्रवाल, नीरव निमेश, नरेश बर्मन, बी बी कालरा, विनोद खण्डेलवाल, कृष्ण मुरारी खण्डेलवाल, नीलेश टेंटीवाला, डॉ डी पी गोयल, प्रशांत महेश्वरी
राधापुरम एस्टेट कल्याण समिति पदाधिकारी
विनोद टैटीवॉल, अध्यक्ष
अनिता शेखर, सचिव
कर्नल सुरेंद्र गोधे, उपाध्यक्ष
शिव कुमार शर्मा, शंभू दयाल गोयल, राकेश गोयल, रजजन तिवारी, रामवीर शर्मा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments