Tuesday, May 7, 2024
HomeUncategorizedऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे राधा रानी की शरण

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे राधा रानी की शरण

बरसाना/उप्र के ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत मंत्री पण्डित श्री कांत शर्मा मंगलवार को राधा रानी की शरण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राधा रानी की देहरी पर माथा टेका। सेवायतों ने राधा रानी की चुनरी उढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने मंदिर में कार्य करने वाले स्वच्छता दूतों से चर्चा की और अधिकारियों को उनकी कॉलोनियों में कैम्प लगाकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर 100 फीसदी ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही छह किश्तों में बिल भुगतान की सुविधा भी है। इसके अलावा किसानों के सभी श्रेणी के नलकूप संयोजन पर भी 100 फीसदी ब्याज माफी दी जा रही है।
अधिकारियों को घर घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देने और लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के आदेश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments