Monday, May 20, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 17 नवम्बर 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग : 17 नवम्बर 2021, बुधवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को कार्तिक सुदी त्रयोदशी 09:52 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , रोटक व्रत समाप्त , निशीथ काल व्यापिनी चतुर्दशी में श्री वैकुण्ठ चतुर्दशी व्रत , अरूणोदय काल में मणिकर्णिका घाट पर स्नान , निशीथ काल में श्री विष्णु पूजा , श्री काशी विश्वनाथ प्रतिमा दिवस , सौर (वृश्चिक ) मार्गशीर्ष मासारम्भ , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:43 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:43 तक , व्यतीपात पुण्यं , श्री राधावल्लभ पाटोत्सव , श्री लाला लाजपतराय बलिदान दिवस , श्री बाल ठाकरे स्मृति दिवस , राष्ट्रीय मिर्गी दिवस ( कन्फर्म कर लें 18 नवम्बर का भी वर्णन मिलता है ) व अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस / ‘अन्तरराष्ट्रीय छात्र एकजुटता दिवस’।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी- 09:52 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- अश्विनी – 22:43 तक
  • पश्चात- भरणी
  • करण- तैतिल-09:52 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- व्यतीपात – 26:14 तक
  • पश्चात- वरियान
  • सूर्योदय- 06:44
  • सूर्यास्त- 17:26
  • चन्द्रोदय- 16:22
  • चन्द्रराशि- मेष – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:05 से 13:26
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को कार्तिक सुदी चतुर्दशी 12:02 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत , चन्द्र व्रत की पूर्णिमा , प्रशस्ता पूर्णिमा , कार्तिक व्रतोद्यापन , त्रिपुरोत्सव , त्रिपुरा पूर्णिमा , त्रिपुर सुन्दरी पूर्णिमा , विघ्नकारक भद्रा 12:01 से 25:15 तक , भरणी दीपम् ( दक्षिण भारत ) , यमघण्ट योग 25:29 से , भीष्म पंचक पूर्ण , मणिकर्णिका स्नान , मेला चन्द्रभागा प्रारम्भ (तीन दिन ), पुस्कर मेला / यात्रा (अजमेर) , देव दीपावली , कार्तिक चौमासी चौदस (जैन) , श्री शैतान सिंह ( ‘परमवीर चक्र’ सम्मानित ) शहीदी दिवस , श्री ज्योति प्रकाश निराला – त्र ‘अशोक चक्र’ सम्मानितत्न शहीदी दिवस , महान क्रान्तिकारी श्री बटुकेश्वर दत्त जयन्ती , राष्ट्रीय मिर्गी दिवस ( कन्फर्म कर लें 17 नवम्बर का वर्णन भी अधिक मिलता है ) , प्राकृतिक चिकित्सा दिवस , विश्व व्यस्क दिवस व विश्व दर्शन दिवस ( नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार को )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments