Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़UP TET-2021 : पेपर लीक मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय...

UP TET-2021 : पेपर लीक मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूपी टेट पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एसटीएफ ने लखनऊ से टीईटी परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले रविवार को यानी 28 नवंबर को यूपी टेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीकर होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।

मामले में यूपीएसटीएफ जांच कर रही है. परीक्षा का आयोजन पीएनपी ने कराया था। संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक अधिकारी बनाया गया था। संजय उपाध्याय पर ही परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक माना था। सीएम के निर्देशों पर मंगलवार को संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया था।

शिक्षा निदेशक के बेसिक कार्यालय में अटैच किया गया
प्रथम दृष्टया संजय उपाध्याय को महत्वपूर्ण कार्य में गोपनीयता नहीं रखने और परीक्षा की निष्ठा बनाए रखने का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी और उपाध्याय को शिक्षा निदेशक के बेसिक कार्यालय में अटैच किया गया है।

पिछले दिनों ही यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और इसके बाद सरकार को इस परीक्षा को अगली तारीख तक रद्द करना पड़ा था। वहीं राज्य सरकार ने इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी और अब तक कई लोगों की इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. अभी भी इसकी जांच चल रही है और लगातार गिरफ्तारी हो रही हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों से इस बात की छानबीन की जा रही है कि प्रश्नपत्र नकल माफिया तक कैसे पहुंचा. इसी कड़ी में शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया था।

सरकार की छवि हुई धूमिल
राज्य की बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपीटीईटी का संचालन सही तरीके, नकल मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना था और परीक्षा से पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है और इससे साफ है कि इसमें गोपनीयता नहीं रखी गई थी। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि पूरी परीक्षा रद्द होने के साथ ही सरकार की छवि भी धूमिल हुई है। लिहाज़ा सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक जांच शुरू की जाएगी। निलंबित सचिव संजय को शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में अटैच किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments