Thursday, April 18, 2024
Homeशिक्षा जगतGLA में नए जोश और उम्मीदों के साथ नववर्ष का आगाज

GLA में नए जोश और उम्मीदों के साथ नववर्ष का आगाज


मथुरा। 21वीं सदी का 2021 वां साल खट्टी-मीठी यादों के साथ अलविदा हो गया और नई
उम्मीदों और नए जोश के साथ नया साल 2022 शुरू हो चुका है। इसी शुरूआत में जीएलए
विश्वविद्यालय परिवार ने भी केक काटकर और गुब्बारे उड़ाकर नए साल का जश्न जमकर
मनाया।


नए वर्ष के स्वागत के लिए छात्र और शिक्षकों ने खास कर कई तरह के कार्यक्रम बनाये थे।
देर सायं तक भक्ति संगीतों की धुन पर छात्र और शिक्षक झूमते रहे। छात्र-छात्राओं ने जिंदगी
को बेहतर बनाने से संबंधित प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों ने नववर्श के सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की श्रंखला में नृत्य, गीत, अभिनयकला, भजन, कविता, गजल, गीत, नृत्य नाटिकाओं
के माध्यम से बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।


विश्वविद्यालय के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नीरज अग्रवाल ने कहा कि अब हर किसी के दिल
में बस ये ही दुआ है कि कोरोना ने जो पिछले दो सालों में लोगों को जो दुख दिखाया उस
कोरोना से नए साल में पूरी तरह से निजात मिल जाए और दो साल पहले जैसे हर कोई खुली
हवा में बेधड़क होकर सांस ले रहा था वैसा फिर से हो जाए। वहीं कोरोना के कारण जिनकी
जिंदगी पटरी से उतर गई है उन्हें नूतन वर्ष में नई दिशा दिखे और वो पूरी ऊर्जा से अपने
सपने को पूरा कर सके।
उन्होंने कहा कि बीते वर्शों में जीएलए ने जिन उपलब्धियों को हासिल किया और हाल ही में
नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करते हुए अटल रैकिंग उत्कृष्ट एक्सीलेंट बैंड की सूची में भी जीएलए
विश्वविद्यालय को जगह मिली है। जीएलए को मिलीं इन उपलब्धियों में विश्वविद्यालय के
परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग है। आगे भी सदस्यों के सहयोग से ही षिक्षा के क्षेत्र में
परचम लहराता रहेगा।


कुलसचिव अषोक कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं षिक्षक बन्धुओं को नये वर्श की
शुभकामनाएं दी और आषा की अपने विष्वविद्यालय का बढ़ाने में सभी शिक्षक बन्धु सहयोग
देकर विष्वविद्यालय का गौरव बढ़ायें। इस अवसर पर कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, अंजनी राय, अमित अग्रवाल, दया केवलानी सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments