Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 10 जनवरी 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 10 जनवरी 2022, सोमवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को पौष सुदी अष्टमी 12:27 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री महारूद्र व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक समाप्त 08:49 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 08:49 से , जैन अष्टमी , शाकम्भरी देवी नवरात्रोत्सवारम्भ / यात्रा , श्री सम्पूर्णानंद स्मृति दिवस , ताकशंद समझौता दिवस , एयर डिफेन्स आर्टिलरी स्थापना दिवस व विश्व हिन्दी दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- पौष
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-12:27 तक
  • पश्चात- नवमी
  • नक्षत्र- रेवती-08:50 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- बव.-12:27 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- शिव-10:35 तक
  • पश्चात- सिद्ध
  • सूर्योदय- 07: 15
  • सूर्यास्त- 17:41
  • चन्द्रोदय- 12:26
  • चन्द्रराशि- मीन-08:50 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:07 से 12:49
  • राहुकाल- 08:33 से 09:52
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को पौष सुदी नवमी 14:24 तक पश्चात् दशमी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 11:10 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:55 तक , सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 07:55 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 11:10 तक , शुक्रोदय पूर्वस्याम् ( श्री मनीराम वल्लभ पंचांगानुसार ), श्री कैलाश सत्यार्थी जन्म दिवस , श्री बाबूलाल मरांडी जन्म दिवस , श्री राहुल द्रविड़ जन्म दिवस , श्री लालबहादुर शास्त्री स्मृति दिवस व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (हर साल लगभग 11 से 17 जनवरी तक)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments