Monday, May 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुराः मालगाड़ी के 15 डिब्बे हुए बेपटरी, 10 ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनों...

मथुराः मालगाड़ी के 15 डिब्बे हुए बेपटरी, 10 ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनों को किया डायवर्ट


मथुरा। शुक्रवार रात करीब साढे ग्यारह बजे मथुरा दिल्ली रूट पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से रेल प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया। दिल्ली और आगरा से रेल अधिकारी मौके पहुंचे और घटना का कारण तलाशने में जुटे हैं। वहीं रेल तकनीशियनों की मदद से बाधित हुए रेल रूट को कडी मशक्कत के बाद खुलवाया गया। दस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।


इस रेल दुर्घटना के कारण रेल प्रशासन ने मथुरा की ओर से आने वाली सभी टेªनों के रूट डायवर्ट कर दिया है। इनमें मुंबई से आने वाली अधिकतर गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली से आगरा और दिल्ली से मुंबई जाने वाली रेल गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है। जबकि कुछ गाड़ियों को निरस्त भी कर दिया गया है।


घटना के बाद से मथुरा के रेलवे जंक्शन पर जैसे ही इस हादसे की सूचना मीडिया के माध्यम से यात्रियों को लगी तो उन्होंने ट्रेन में सफर करने का इरादा बदल दिया और वे यात्री वापस अपने घरों को लौटने को मजबूर हो गए।
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर अधिकतर कुर्सियां खाली दिखे तो दूर-दूर तक लॉकडाउन जैसी स्थिति देखने को मिली तो वही कुछ यात्रियों को लंबे सफर पर जाना था वह अपनी गाड़ियों के इंतजार करते हुए नजर आए। इस संबंध में जब यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह सुबह से ट्रेनों के इंतजार में बैठे हुए हैं लेकिन उनको जैसे ही पता चला है कि ट्रेन हादसा हो गया है तो वह रेलवे स्टेशन पर ही गाड़ी आने का इंतजार कर रहे हैं।


ये रेलगाड़ियां का रूट हुआ डायवर्ट


इस घटना के बाद जिन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया हैै। उनमें से आगरा कैंट, एत्मादपुर, मितावली, गाजियाबाद, नई दिल्ली से होकर निकाला जा रहा है। वहीं दिल्ली से निकलने वाली गाड़ियों को भी अलीगढ़ गाजियाबाद एत्मादपुर होते हुए निकाला जा रहा है वहीं कुछ गाड़ियों को दिल्ली से रेवाड़ी के रास्ते निकाला जा रहा है। फिलहाल अछनेरा कासगंज मार्ग एवं मथुरा से अलवर रेवाड़ी मार्ग पर ही गाड़ियां संचालित हो पा रही है ।

निरस्तीकरण –
1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा –गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
3. गाड़ी संख्या 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.

मार्ग परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली,
मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -नई दिल्ली
2. गाड़ी संख्या 14623छिंदवाड़ा –फिरोज़पुर ,
मार्ग परिवर्तित बरास्ता- आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
3. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमृतसर,
मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
4. गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा -बांद्रा टर्मिनस ,
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में वृदावन से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर.
5. गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली -इंदौर
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
6. गाड़ी संख्या 22634 निज़ामुद्दीन –थिरुअनंतपुरम
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
7. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में अझई से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद –अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट
8. गाड़ी संख्या 12722 निज़ामुद्दीन -हैदराबाद
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता – गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .
9. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में होडल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .
10. गाड़ी संख्या 19053 सूरत –मुज़फ्फरपुर
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – ग्वालियर -भिंड -इटावा-कानपुर.
11. गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस –हरिद्वार
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – मथुरा –अलवर –रेवाड़ी -दिल्ली-गाज़ियाबाद
नोट : रूट बदलने के कारण ट्रेन लेट हो सकती हैं। ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके यात्रा का समय तय करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments