Thursday, May 2, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने खेलों में दिखाया कौशल

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने खेलों में दिखाया कौशल


सताक्षी और दिव्यांशु ने जीता बैडमिंटन का खिताब


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार कौशल से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संस्थान कि निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने विजेता तथा उप-विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के वालीबाल मुकाबले में बीबीए चतुर्थ और बीईकॉम की संयुक्त टीम विजेता रही। रोमांचक खिताबी मुकाबले में इस टीम ने बीसीए और एमसीए की संयुक्त टीम को पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से कप्तान आदित्य जग्गी, देवांश ठाकुर, गौरव कुमार शर्मा, प्रशान्त कुमार, नमन खण्डेलवाल तथा आकाश ठाकुर का खेल सराहनीय रहा। शतरंज में बीसीए षष्ठम सेमेस्टर के विशाल प्रथम, बीएड द्वितीय वर्ष के सौरभ तिवारी दूसरे तथा एमसीए प्रथम वर्ष की दीपिका अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं।


बैडमिंटन में सताक्षी अरोरा (बीबीए चतुर्थ) प्रथम, दीपिका अग्रवाल (एमसीए प्रथम) द्वितीय तथा दीक्षा (बीबीए द्वितीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं। छात्रों की बैडमिंटन स्पर्धा में दिव्यांशु (बीसीए षष्ठम) विजेता बने। रवि (बीबीए द्वितीय) दूसरे तथा नमन खण्डेलवाल (बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर) तीसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस का खिताब हर्ष अग्रवाल (बीबीए चतुर्थ) ने जीता। वंश मित्तल (बीबीए द्वितीय सेमेस्टर) दूसरे तथा आयुशी कौशिक (बीबीए षष्ठम) तीसरे स्थान पर रहीं। कैरम बोर्ड में सुनील (बीएससी द्वितीय वर्ष) प्रथम, उमंग अग्रवाल (एमबीए प्रथम सेमेस्टर) दूसरे तथा भरत यादव (बीबीए षष्ठम) तीसरे स्थान पर रहे। लूडो में सारिका साहू (एमसीए प्रथम सेमेस्टर) विजेता बनीं। रिषी मिस्त्री (बीबीए द्वितीय सेमेस्टर) को दूसरा तथा एमसीए प्रथम सेमेस्टर के पुष्पेन्द्र पाराशर तीसरे स्थान पर रहे।


तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की प्रायोजक शीतल पेय कम्पनी कोकाकोला थी। इन खेलों के समन्वयक बीसीए विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे, मयंक दीक्षित और गोपाल सारस्वत थे। डॉ. विकास जैन, मोहम्मद जाहिद, प्रखर त्यागी, तनुज अग्रवाल, दीपक सिंह, मनीष उपाध्याय, अखिलेश गौड़, योगेश तिवारी, मयंक दीक्षित, गौरव गोस्वामी, डॉ. प्रमोद वल्लभ गोस्वामी, वर्षा शर्मा, हीरेन्द्र सिंह, रामअवतार शर्मा, दुर्गेश नन्दन पाठक, नीरज कुशवाह, प्रियंका सिंह, गरिमा शर्मा, दुर्गपाल सिंह, मनुर्भव एवं प्रणव आदि ने विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को शानदार खेल कौशल के लिए बधाई दी।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल और जीवन का अटूट सम्बन्ध है। हम खेलों के माध्यम से अपनी बहुत सी समस्याएं सुलझा सकते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने खेलभावना तथा अनुशासन पर बल दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments