Wednesday, May 22, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़महंगाई का डबल अटैकः पेट्रोल डीजल के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर...

महंगाई का डबल अटैकः पेट्रोल डीजल के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब घरेलू रसोई गैस एलपीजी के दाम भी बढ़ने जा रहे हैं। पीटीआई के अनुसार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब आपको एक सिलेंडर के लिए 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि ये खबर पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी है।

नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी। वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी।

बता दें कि आज ही पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं। मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है। जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है।

मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है। वहीं पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं। चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.19 रुपये चुकाने होंगे. वहीं पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments