Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ब्रज के ऐतिहासिक आतिशबाजी मेला को देखने उमड़ी भीड़

ब्रज के ऐतिहासिक आतिशबाजी मेला को देखने उमड़ी भीड़

  • मेला महोत्सव आपस में भाईचारा पढ़ाते हैं- कमलकांत उपमन्यु
  • विधायक ने अपनी निधि से पांच लाख मेला मंच पर लगाने की घोषणा की

विनोद उपाध्याय
राया।
ब्रज क्षेत्र के राया कस्बा स्थित गणेशबाग में माता मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर प्रसिद्ध आतिशबाजी मेला का आयोजन किया गया। मेला देखने के लिए दूर दराज की भीड़ उमड़ पड़ी वही आतिशबाज कलाकारों ने कला का प्रर्दशन किया और रात को रसिया दंगल का आयोजन किया गया। वहीं ठाकुर गोपाल जी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी।
गणेशबाग में आतिशबाजी मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, एनयूजे आई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट , स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने आतिशबाजी बाक्स का बटन दबा कर आतिशबाजी चलाकर किया।

मेला में दानपुर से आये आतिशबाज कमरुद्दीन, हरदुआगंज के महेश और हाथरस से आये विनोद और दुबे गिन्नौर से आये रोशन आतिशबाज ने अपनी अपनी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जो मेला में आकर्षण का केंद्र बनी रही आतिशबाजी के दौरान आसमान सतरंगी हो गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने माता मनकामेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान कमेटी द्वारा अतिथियों को चुनरी उढ़ाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया आतिशबाजी के बाद लक्ष्मण उस्ताद चांदी बाला अखाड़ा अलीगढ़ और बॉबी शर्मा अटल अखाड़ा के मध्य रसिया दंगल का मुकाबला हुआ। जिसका रातभर लोगो ने जमकर आनन्द उठाया और मेला कमेटी ने विजेता टीम को पुरूस्कार देकर गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष विशाल पराशर, मनोज नागर,अरविंद शर्मा अनिल रावत, वीरपाल सिंह, हरवीर रावत भूपेश अग्रवाल,मनोज उपाध्याय सोनू तौमर,राकेश चौधरी,बिन्ना चौधरी, राजकुमार उपमन्यु, रवि कुमार श्री वास्तव,अंकित अग्रवाल, मौजूद रहे।संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया। वहीं रेतिया बाजार से ठाकुर गोपाल जी की रथयात्रा निकाली गयी भक्तजनों ने जगह जगह पुष्प बरसात कर रथयात्रा का स्वागत किया। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पराशर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र चमन शर्मा मय फोर्स के तैनात रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments