Wednesday, May 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सत्संग में शामिल होने जा रहे थे 8 लोगों की मौत

सत्संग में शामिल होने जा रहे थे 8 लोगों की मौत


कासगंज। बोलेरो से ऑटो टकराने के बाद में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये लोग पटियाली के बहादुरगढ़ स्थित भोले बाबा के आश्रम में सत्संग करने के लिए जा रहे थे. मरने वाले फर्रुखाबाद के कासगंज ब्लॉक क्षेत्र ग्राम चिलौली के रहने वाले बताये जा रहे हैं।


दुर्घटना होने के बाद में आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तहसीलदार पटियाली राजीव निगम ने बताया है कि कुल 8 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में चार महिलाओं समेत 2 बच्चे शामिल हैं। मुख्य चिकित्सक अधिकारी अनिल कुमार ने बताया है. अब मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है.आपको बताते चले मौके पर 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दीया है।


पीड़ित रामशंकर ने बताया कि ऑटो में आठ से नौ लोग सवार थे, जिसमें 7 लोग हमारे परिवार से थे, हमारी पत्नी का पता तक नहीं चल पा रहा है. इस घटना के बाद में सीएम योगी ने शोक जताते हुए घायलों के इलाज के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments