Wednesday, May 15, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 04 मई 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 04 मई 2022, बुधवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज बुधवार को वैशाख सुदी तृतीया 07:34 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत ( पंचांगभेद से कल भी ), सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग जारी , विघ्नकारक भद्रा 20:48 से , दग्धयोग सूर्योदय से 07:33 तक , राजयोग, श्री के. सी . रेड्डी जयन्ती , अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस, कोयला खदान दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- वैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- तृतीया – 07:34 तक
  • पश्चात्- चतुर्थी
  • नक्षत्र- मृगशिरा – पूर्णरात्रि
  • करण- गर – 07:34 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- अतिगण्ड -17:05 तक
  • पश्चात- सुकर्मा
  • सूर्योदय- 05:38
  • सूर्यास्त- 18:57
  • चन्द्रोदय- 07:46
  • चन्द्रराशि- वृषभ -16:45 तक
  • पश्चात- मिथुन
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:18 से 13:58
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को वैशाख सुदी चतुर्थी 10:02 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत ( पंचांगभेद से आज भी , ब्रह्मावर्त में श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक ), सर्वदोषनाशक रवि योग 06:16 तक , विघ्नकारक भद्रा 10:02 तक , स्थित योग 06:16 से 10:02 तक , मृत्यु योग सूर्योदय से 06:16 तक , श्री मनोहर लाल खट्टर जन्म दिवस , मेजर श्री होशियार सिंह जयन्ती (लब्ध परमवीर चक्र) , श्री ज्ञानी जैल सिंह जयन्ती , विश्व हाथ स्वच्छता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments