Tuesday, May 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आगरा: शिल्पग्राम में मनाया जा रहा शिल्प, कला और व्यंजनों का उत्सव

आगरा: शिल्पग्राम में मनाया जा रहा शिल्प, कला और व्यंजनों का उत्सव


आगरा। शिल्पग्राम में 18 से 29 मई तक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। केन्द्र में देशभर के शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।


देश-विदेश में प्रसिद्ध 33 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे. प्रतिदिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक लगने वाली हाट में लोगों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। हुनर हाट में 320 स्टाल लगाई जा रही हैं, जिनमें से 260 स्टाल शिल्पियों को आवंटित की गई हैं। 60 स्टाल खान-पान की रहेंगी. इसके लिए शिल्पियों का आगरा पहुंचना शुरू हो गया है। प्रतिदिन शाम पांच से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंत्रालय ने हुनर हाट में गीत-संगीत की सुरमयी शाम सजेगी तो ठहाके भी गूंजेंगे. हुनर हाट का बजट करीब सात करोड़ रुपये है।

18 मई- रेखा राज, मोहित खन्ना, नेहा खान
19 मई- नेहा खान, तलत अजीज, बाला सुलाखे, पी. गणेश
20 मई- पी. गणेश, जाैली मुखर्जी, प्रतिभा सिंह बघेल, अंकिता पाठक
21 मई- अल्ताफ राजा, हेमा सरदेसाई, अदिति खंडेगल,
22 मई- अदिति खंडेगल, मोहित चौहान, भूपिंदर सिंह भूपी,
23 मई- भूमि त्रिवेदी, हंसिका अय्यर, अनिल भट्ट
24 मई- अनिल भट्ट, दिलबाग सिंह, प्रिया मलिक,
25 मई- पंकज उधास, भूमिका मलिक, रितेश मिश्रा
26 मई- भूमिका मलिक, निजामी बंधु, आशु बजाज
27 मई- पूर्णिमा श्रेष्ठा, शैलेंद्र सिंह, अंकिता पाठक, अर्चना शर्मा (डांस)
28 मई- रूप कुमार और सोनाली राठौड़, राजू श्रीवास्तव (कामेडी), विवेक मिश्रा, अंकिता पाठक
29 मई- दलेर मेहंदी, सुप्रिया जोशी, राहुल जोशी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments