Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संत रामपाल महाराज के प्रवचन सुनने भक्तों का लगा तांता

संत रामपाल महाराज के प्रवचन सुनने भक्तों का लगा तांता

मथुरा। शहर के प्रकाश फार्म हाउस होटल में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें संत रामपाल महाराज ने मानव जीवन के मूल्यों पर आधारित प्रवचन दिए। इस आयेाजन में हजारों लोगों ने शिरकत की।

सत्संग में संत रामपाल महाराज ने बताया कि पूरे विश्व के लोग कैसे आपस में प्रेम से रह सकते है। उन्होंने बताया कि समाज मे फैली तमाम तरह की बुराइयां जैसे नशा, रिश्वत खोरी, भ्रूण हत्या, चोरी, दहेज आदि बुराइयों से होने वाले नुकसान से कैसे बचाया जा सकता है। संत रामपाल का मिशन भारत को दहेजमुक्त, नशामुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर हर इंसान को सुखी बनाना है। संत रामपाल के ज्ञान से प्रभावित होकर के करोड़ो लोग उनसे दीक्षा प्राप्त करके तमाम तरह की बुराइयां छोड़ चुके है और सुखी जीवन जी रहे हैं।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवादार राजेन्द्र दास,नीरज दास,नवल दास रावेन्द्र दास करतार दास,विशाल दास, लक्ष्मी दासी, वगैरह उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments