Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़डीएम व एसएसपी ने की मुड़िया मेले के कार्यों की समीक्षा, अधूरे...

डीएम व एसएसपी ने की मुड़िया मेले के कार्यों की समीक्षा, अधूरे कार्यों को 12 घंटे में पूरे करने की हिदायत

  • व्यवस्थाओं के अभाव में परेशानी हुई तो लखनऊ से होगी कार्रवाई, अभिषेक यादव

कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।
डीएम एसएसपी ने पीडब्ल्यूडी गेष्ट हाउस में  मुड़िया मेले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। अधूरे पड़े कार्यों को 12 घंटे में पूरे करने के निर्देश विद्युत निगम, जल निगम, एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। व्यवस्थाओं में लापरवाही मिलने पर शासन स्तर से सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

ब्रहस्पतिवार को डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव गोवर्धन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेष्ट हाउस में मुड़िया मेले में श्रद्धालु भक्तों की सुविधार्थ कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जानकारी जुटाई। प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार मुड़िया मेला आज 8 जुलाई से शुरू हो गया है, हालांकि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ 10 जुलाई एकादशी से उमड़ेगी।

मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने विकास कार्यों की सम्बंधित विभाग से एक-एक बिंदु की विस्तृत जानकारी जुटाई। विद्युत निगम, पीडब्ल्यूडी, जल निगम की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए डीएम नवनीत चहल ने कार्रवाई की चतेवानी दी। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मुड़िया मेले के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई है। श्रद्धालुओं परेशानी न हो इसके सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानन्द पांडये, एसडीएम संदीप वर्मा, एसपी श्रीशचंद्र, सीओ गौरव त्रिपाठी, तहसीलदार राजकुमार भाष्कर, थानाध्यक्ष नितिन कसाना, जेई राहुल शर्मा आदि मौजूद थे। 

एकादशी से उमड़ेगी भीड़

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुसार मुड़िया मेला आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच आज से शुरू हो गया है। पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी शुरू हो गई है। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ 10 जुलाई एकादशी से उमड़ने की उम्मीद है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments