Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग:16 अगस्त 2022, मंगलवार

आज का पञ्चांग:16 अगस्त 2022, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को भाद्रपद बदी पंचमी 20:19 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , रक्षापंचमी (उड़ीसा) , बृहद गौरी व्रत , पिला षष्ठी व्रत , चम्पा / हल षष्ठी , चाना छठ , चन्द्र / चन्दन षष्ठी व्रत (मरूस्थले ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक 21:07 तक , अमृतसिद्धियोग 21:07 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:07 से , पारसी नववर्ष 1392 प्रारम्भ , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती , श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती , श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी जयन्ती , श्री सी. अच्युत मेनन स्मृति दिवस व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस ।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- पंचमी – 20:19 तक
  • पश्चात- षष्ठी
  • नक्षत्र- रेवती – 09:07 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- कौलव – 08:35 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- शूल – 21:48 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 05:50
  • सूर्यास्त- 19:00
  • चन्द्रोदय- 21:00
  • चन्द्रराशि- मीन – 21:07 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:51
  • राहुकाल- 15:42 से 17:21
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को भाद्रपद बदी षष्ठी 20:26 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , हल षष्ठी व्रत (सायान्हव्यापिनी षष्ठी में , पुत्रार्थियों एवं संतानवती महिलाओं को यह व्रत अवश्य करना चाहिए ), संज्ञक नक्षत्र 21:57 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:23 तक , सूर्य मघा नक्षत्र में 07:23 पर , सूर्य की सिंह संक्रान्ति 07:23 पर (पुण्यकाल सूर्योदय से 13:47 तक , छत्र – स्वर्ण – वस्त्र दान गंगा स्नान ), विघ्नकारक भद्रा 20:25 से , श्री बलदेव / बलराम जयंती (भाद्रपद कृष्ण षष्ठी ) , श्री मदनलाल ढींगरा स्मृति / शहीदी दिवस व इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस (घोषणा)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments