Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedयमुना एक्सप्रेस-वे से होकर ताज महल का दीदार करने का सफर हुआ...

यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर ताज महल का दीदार करने का सफर हुआ महंगा


नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच टोल के रेट बढ़कर 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर से लेकर 18.80 रुपये प्रति किलोमीटर तक हो गए हैं। बुधवार को नई दरें घोषित की गई हैं। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपनी 74 वीं बोर्ड बैठक के बाद यह घोषणा की. प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्य करता है और इस 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे और इससे जुड़ी भूमि का प्रबंधन करता है।

रेट में नई बढ़ोतरी के बाद कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपये किलोमीटर कर दी गई है। येडा ने एक बयान में कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए इसे 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

बस या ट्रक के लिए टोल की दर 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई है। बयान के अनुसार तीन से छह एक्सल वाले वाहनों के लिए टोल 12.05 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया, जबकि बड़े बड़े वाहनों की टोल दर 15.55 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 18.80 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है।

येडा ने कहा, एक्सप्रेसवे के कंशेशनर ने दिल्ली के सड़क सुरक्षा ऑडिट के सुझावों के अनुसार 130.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरों में आखिरी बार 2021 में वृद्धि की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments