Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 31 अगस्त 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 31 अगस्त 2022, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को भाद्रपद सुदी चतुर्थी 15:25 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , कलंक चतुर्थी / पत्थर चौथ ( आज चन्द्र दर्शन निषेध ) , सिद्धि विनायक व्रत (महाराष्ट्र) ,सौभाग्य चतुर्थी (बंगाल) , सर्वदोषनाशक रवि योग 24:12 तक , शुक्र मघा नक्षत्र सिंह राशि में 16:19 पर , विघ्नकारक भद्रा 15:23 तक , 10 दिवसीय गणेशोत्सव प्रारम्भ , सम्वत्सरी चतुर्थी पक्ष (जैन ) , लब्धि विधान व्रत पूर्ण (जैन) , दशलक्षण व्रतारम्भ (जैन) , पुष्पांजलि व्रतारम्भ (जैन ) , श्री प्रणब मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री बेअंत सिंह स्मृति दिवस , श्री कश्मीरी लाल जाकिर स्मृति दिवस व स्थानीय स्वशासन दिवस (उड़ीसा) ।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी – 15:25 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- चित्रा – 24:13 तक
  • पश्चात- स्वाति
  • करण- विष्टि – 15:25 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शुक्ल – 22:47 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 05:58
  • सूर्यास्त- 18:44
  • चन्द्रोदय- 09:26
  • चन्द्रराशि- कन्या – 12:04 तक
  • पश्चात- तुला
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:21 से 13:57
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को भाद्रपद सुदी पंचमी 14:51 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , ऋषि पंचमी , गुरु पंचमी , भाई पंचमी , मध्याह्न में सप्तर्षि पूजा , आपस्तम्ब श्रावणी , हेमान्द्रिका नाग पंचमी , रक्षापंचमी (बं.) , ललिता षष्ठी व्रत (गुर्जर , पंचांग भेद से कल भी ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 24:12 से , सम्वत्सरी पंचमी पक्ष (जैन ) , गुरु श्री अमरदास पुण्य दिवस (01 सितम्बर 1574 , कन्फर्म कर लें ) , भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस , गुटनिरपेक्ष दिवस , श्री अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जयन्ती (126वीं) , पोषण सप्ताह ( 01 से 07 सितम्बर) , पोषण माह (सितम्बर , 2018 से )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments