Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedअब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं, 295 लोग...

अब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं, 295 लोग गिरफ्तार


कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनमानस में अशांति व असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनमानस में अशांति व असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिसके क्रम में थाना कोतवाली में 49, थाना गोवर्धन में 42, थाना गोविन्द नगर 30, थाना रिफाइनरी में 29, थाना हाईवे में 26 तथा जनपद में कुल 295 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इसके साथ ही गोवर्धन पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पलकों से दो अभियुक्तों 1- रामू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पलसों थाना गोवर्धन मथुरा व दाऊजी पुत्र बिरजू निवासी पलसों थाना गोवर्धन मथुरा को हरियाणा मार्का देसी शराब के क्रमशः 122 व 53 पाव्वो के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गोवर्धन पुलिस द्वारा दो वारन्टी अन्य अभियुक्तों विज्जो उर्फ विरजो पुत्र नन्नू व विनोद पंडित पुत्र गिर्राज पंडित निवासी मुखराई गोवर्धन मथुरा को भी गिरफ्तार किया गया है।

गोवर्धन पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया । वही मथुरा जनपद की क्षेत्रीय जनता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यवाही समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments