Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 सितम्बर 2022, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 13 सितम्बर 2022, मंगलवार


श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को आश्विन बदी तृतीया 10:39 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , तृतीया का श्राद्ध ( उदयतिथि अनुसार आज 10:39 से पहले ) , चतुर्थी का श्राद्ध (10:39 के बाद या कल ) , संकष्टी / अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक 06:36 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 06:36 से अगले दिन सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 10:38 तक , सूर्य उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 21:14 पर , वर्षा योग , श्री ब्रह्मानंद लोधी स्मृति दिवस , मेजर रामास्वामी परमेश्वरन जन्म दिवस व विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस ( 14 सितम्बर का भी वर्णन )।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- तृतीया – 10:39 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- रेवती – 06:36 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- विष्टि – 10:39 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- वृद्धि – 07:35 तक
  • पश्चात- ध्रुव
  • सूर्योदय- 06:04
  • सूर्यास्त- 18:29
  • चन्द्रोदय- 20:26
  • चन्द्रराशि- मीन – 06:36 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:41
  • राहुकाल- 15:23 से 16:56
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को आश्विन बदी चतुर्थी 10:27 तक पश्चात् पंचमी शुरू , चतुर्थी का श्राद्ध ( उदयतिथि अनुसार आज 10:27 से पहले ) , पंचमी का श्राद्ध (10:27 के बाद या कल ), भरणी श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:58 तक , ज्वालामुखी योग 10:26 से , हिन्दी दिवस (भारत) , महर्षि दधीचि जयंती (भाद्रपद शुक्ल अष्टमी) , श्री पुष्प दन्त जी मोक्ष कल्याणक ( जैन , भाद्रपद शुक्ल अष्टमी ) , श्री श्री माधव देव तिथि (असम)व विश्व भाईचारा एवं क्षमादान दिवस ( 13 सितम्बर का भी वर्णन )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments