Sunday, April 28, 2024
Homeशिक्षा जगतश्री गिर्राज महाराज शिक्षण संस्थान में वाणीपुत्रों ने बहाई काव्य सरिता

श्री गिर्राज महाराज शिक्षण संस्थान में वाणीपुत्रों ने बहाई काव्य सरिता


मथुरा। प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज शिक्षण संस्थान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, गोवर्धन विधान सभा क्षेत्र के विधायक ठा0 मेघश्याम सिंह, प्रमुख उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, समाज सेवी कमलकांत उपमन्यु व श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन डा. आशुतोष शुक्ला द्वारा मां. सरस्वती प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ रमन लाल शोरावाला स्कूल के हिंदी प्राध्यापक नीरज शास्त्री ने हिन्दी भाषा के इतिहास तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए श्रोताओं को हिंदी दिवस का महत्व बताया। झांसी से आईं ममता शर्मा ने सरस्वती मां हमारे देश का विकास हो, शारदे मां वंदना सुना” की सुंदर प्रस्तुति दी। उन्नाव के कवि स्वयं श्रीवास्तव की “पुरखों से सुनते आए हैं बड़ी अभागिन रही अयोध्या” कविता ने श्रोताओं का मन मोह लिया। धौलपुर से पधारे रमेश मुस्कान द्वारा अपने हल्के फुल्के छंदों के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया गया। कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले दिल्ली से पधारे अनिल अग्रवंशी ने बताया कि “हंसना हंसाना आदत है मेरी अपना बनाना आदत है मेरी”।
मथुरा ब्रजक्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवि मनवीर मधुर ने अपने वीररस “ जो होते हैं महान, वो सीख जहां से लेते हैं” की अनेकों कविता प्रस्तुत की। काव्य सम्मेलन में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिनेश रघुवंशी ने “ जो रिश्ते प्यार से सीचे, सदा वो लहलहाएंगे” गीत ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।


लाफ्टर शो के प्रतिभागी रहे राम सरीन जी ने काव्य सम्मेलन का संचालन किया। ब्रज भाषा कवि के सी गौर ने भी प्रस्तुति दी। सोहन लाल, नारायण, पंकज, एमडी आचार्य, मनोज फौजदार, नंद किशोर उपमन्यु, दिव्याशं चौधरी, मोहनश्याम शर्मा, अनूप शर्मा, सौरभ धनेश दत्ता जी, श्याम बाबू गौतम जी, श्री सुनील जी, नगेंद्र मित्तल जी, डॉं सुरेंद्र शर्मा जी, डॉ. हर्षित मेहता, आदि गणमान्य श्रोता मौजूद रहे।


काव्य सम्मेलन के अन्त में श्री गिर्राज महाराज शिक्षण संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला ने समस्त कवियों को सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया कार्यक्रम का रेखांकन बिजनेस बूस्टर द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments