Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 21 सितम्बर 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 21 सितम्बर 2022, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को आश्विन बदी एकादशी 23:36 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , एकादशी का श्राद्ध , इन्दिरा एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 23:47 से , शुक्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 28:47 पर , श्री उच्छंगराय नवलशंकर ढेबर जयन्ती , श्री भोला पासवान शास्त्री जयन्ती , बायोस्फियर दिवस (1991 , निकोलस पॉलिन के अनुसार ) , शून्य उत्सर्जन दिवस (कन्फर्म कर लें ) , जागतिक अंधश्रद्धा निर्मूलन दिवस (कन्फर्म कर लें ) व अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस , विश्व अल्जाइमर दिवस व विश्व आभार दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी 23:36 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- पुष्य – 23:47 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- बव. – 10:35 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- परिघ – 09:11 तक
  • पश्चात- शिव
  • सूर्योदय- 06:08
  • सूर्यास्त- 18:19
  • चन्द्रोदय- 26:32
  • चन्द्रराशि- कर्क – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:14 से 13:45
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को आश्विन बदी द्वादशी 25:19 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , द्वादशी का श्राद्ध , मघा श्राद्ध , चक्रांकित महाभागवतों -यति – वैष्णवों – संन्यासियों का श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री पवन कुमार चामलिंग जन्म दिवस , विश्व गेंडा दिवस, गुलाब दिवस (कैंसर रोगियों के कल्याणार्थ) , विश्व कार मुक्त दिवस , विश्व गुलाब दिवस व श्रम प्रतिष्ठा दिवस ( कन्फर्म नहीं )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments