Saturday, April 20, 2024
Homeशिक्षा जगतकैबिनेट मंत्री ने संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

कैबिनेट मंत्री ने संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के वार्षिक स्पार्क-23 के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इनके साथ में कुलपति डा. एमबी. चेट्टी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण एवं कुलाधिपति डॉक्टर गुप्ता ने फ्यूचरिस्टिक मॉडल प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, मॉकटेल कंपटीशन, एंटरप्रेन्योर, फेस पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़, फूड आर्ट, वर्किंग मॉडल कंपटीशन, रंग दे रंगोली, मिमिक्री कंपटीशन, नेल पेंटिंग कंपटीशन, स्टैंड अप कॉमेडी कंपटीशन, ग्रुप डांस, कपल डांस एवं सोलो डांस आदि मैं विद्यार्थियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन का अवलोकन किया तथा उनकी विशेषताओं को समझा, उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा की।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एम बी चेट्टी विशेष कार्यअधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा ने
भविष्य में उन्हें इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्पार्क-23 के पहले दिन की प्रतियोगिता में जजों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चुना। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर एमबी. चेट्टी एवं कुलसचिव पूरन सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान यादव, द्वितीय दीपक, अर्चना, शमीन, प्रिया एवं अनामिका ग्रुप, तृतीय स्थान शिव चोबे ग्रुप को मिला। ग्रुप डांस, कपल डांस, सोलो डांस का शुभांरभ विशेष कार्याधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने किया, ग्रुप डांस में प्रथम योगा, द्वितीय नाटू नाटू, तृतीय स्थान विंटेज ग्रुप को मिला, कपल डांस में प्रथम ध्रुव एवं मनीषा, द्वितीय राहुल एवं रिंकी, तृतीय स्थान मयूर एवं लवली को मिला। सोलो डांस में प्रथम स्वेच्छा, द्वितीय रॉबर्टसन एवं साक्षी, तृतीय स्थान मयूर एवं लवली को मिला। टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान प्रतीक्षा रुहेला, द्वितीय डिंपल अग्रवाल, तृतीय प्रिया सिंह, देवांशी लावन्या को प्राप्त हुआ। क्रिएटिव राइटिंग हिन्दी में प्रथम स्थान काजल अग्रवाल, द्वितीय कमलेश, तृतीय स्थान सौरभ को मिला, अंग्रेजी में प्रथम स्थान पूर्वी, द्वितीय स्थान उमा सिंह, तृतीय स्थान पूर्वा को मिला। कैंडल बर्निंग कंप्टीशन का शुभारंभ डॉ. रेनू गुप्ता एवं डॉ. कंचन कुमार सिंह ने किया इसमें जजों ने प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय कृषिका गौतम, तृतीय स्थान करिश्मा को दिया। ईट ऑल यू कैन कंप्टीशन में जजों ने प्रथम स्थान पायल, द्वितीय रविंदर, तृतीय स्थान दीपक को दिया। क्विज कंपीटीशन का शुभारंभ कुलपति प्रो. एमबी. चेट्टी एवं डॉ रेनू गुप्ता ने किया, प्रथम स्थान कार्तिकेय पालीवाल, द्वितीय एकता, तृतीय स्थान शशांक शर्मा को मिला। स्पार्क 23 के विभिन्न पर्यवेक्षण में डॉ. रजनीश त्यागी,डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ. मोनिका अबरोल,डॉ. डीएस. तोमर, डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. रेड्डी, डॉ. कंचन कुमार सिंह, डॉ. संजय मिश्रा,डॉ. डी के शर्मा, डॉ के के पाराशर, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डॉ. विशाल,डॉ. विशाल, डॉ. निशा चंदेल, श्री विंसेंट बालू आदि सभी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments