Saturday, May 4, 2024
Homeन्यूज़सह रिसीवर सहित चार लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज

सह रिसीवर सहित चार लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज

राधारानी मंदिर पर गुल्लक खोलने को लेकर हुआ था बवाल

बरसाना: राधारानी मंदिर पर गुल्लक तोड़ने के आरोप में सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश पर सह रिसीवर सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद सह रिसीवर ने खुद को राजनीति का शिकार बताया।

20 मार्च कि रात्रि राधारानी मंदिर में गुल्लक खोलने को लेकर मंदिर सेवायत भगवान दास गोस्वामी व सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी के मध्य विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर बरसाना पुलिस भी मंदिर पहुच गई। वहीं रात्रि में मंदिर पर हुए बवाल को लेकर कस्बे के रहने वाले रसिक मोहन गोस्वामी ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, श्रीदामा गोस्वामी, ध्रुवेश गोस्वामी व पवन भट्ट निवासी बरसाना के खिलाफ गुल्लक तोड़ने व रुपये चोरी करने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर कोर्ट ने बरसाना पुलिस के लिए उक्त प्रकरण में विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बरसाना पुलिस ने मंगलवार को सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, श्रीदामा गोस्वामी, ध्रुवेश गोस्वामी व पवन भट्ट निवासी बरसाना के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि एडीजे तृतीय के आदेश पर उन्हें लाडली जी मंदिर का कार्यवाहक रिसीवर नियुक्त किया गया। मंदिर पर तैनात कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए गुल्लक खोलने गया। गुल्लकों में से बरामद रुपयों में हिस्सा न मिलने पर वर्तमान मंदिर सेवायत व उनके समर्थकों ने बवाल कर दिया। कोर्ट को गुमराह करके इन लोगों ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश पर सह रिसीवर सहित चार लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं उक्त प्रकरण में वर्तमान सेवायत सहित रात्रि में मंदिर परिसर मौजूद लोगों की भूमिका को लेकर भी जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments