Tuesday, September 26, 2023
Homeन्यूज़समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे ने जवाहर बाग में लगवाई पानी की टंकी

समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे ने जवाहर बाग में लगवाई पानी की टंकी

जेठ मास की निर्जला एकादशी को बुधवार के दिन मथुरा के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा बाग में घूमने व आने जाने वालों के लिए एक स्टील की पानी की टंकी लगवाई गई जिसमें 24 घंटे तक पानी ठंडा रहता है इसका उद्घाटन बुधवार को सुबह 6:00 जवाहर बाग में घूमने आने वाले सभी लोगों ने संयुक्त रूप से किया। पानी की टंकी के उद्घाटन के दौरान सभी को नींबू की शिकंजी और मिष्ठान का वितरण किया गया।

वहां मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सिंह ने कहा की ऐसी पानी की सेवा पूरे मथुरा में समाजसेवी प्रमोद गर्ग कचहरी द्वारा की जा रही है उन्होंने पानी सप्लाई के लिए पानी के टैंकर भी लगा रखे हैं। इस मौके पर सतीश अग्रवाल कचहरी नीरज गोयल सुशील गोयल श्री भगवान चतुर्वेदी अशोक भारद्वाज बालू चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदी महेंद्र वर्मा महेंद्र चौधरी सीए संजीव अग्रवाल अजय गौतम एडवोकेट राजपाल सिंह श्री भगवान चतुर्वेदी लता चतुर्वेदी अशोक बंसल आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments